राज्यविविध

किसानों के भुगतान में तेजी लाएं अधिकारी

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा धान की खरीदारी, सीएमआर जमा करने तथा किसानों के भुगतान में तेजी लाने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, एमडी कॉपरेटिव बैंक सहित अन्य अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की गई तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को न्यून प्रदर्शन करने वाले प्रखंड / पैक्स की समीक्षा कर अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया। यद्यपि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अधिक किसानों से धान की अधिक खरीदारी की गई है। इस वर्ष अब तक 13673 किसानों से 99426 एमटी धान का क्रय किया गया है। इस वर्ष 15924 मीट्रिक टन सीएमआर जमा किया गया है। जबकि विगत वर्ष इस समय तक 11151 एमटी सीएमआर जमा किए गए। साथ ही 9783 किसानों को अब तक 144.25 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी एसडीओ को धान का क्रय, सीएमआर का गिराव, किसानों के भुगतान का नियमित मॉनिटरिंग कर लक्ष्य प्राप्त करने तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया।