ख़बरपटनाबिहारराज्य

हाफ मैराथन के सफल आयोजन के लिए सजग रहें पदाधिकारी-आयुक्त

पटना। आयुक्त कुमार रवि ने पटना हाफ मैराथन 2022 का सफल आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। वे आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में इसकी तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि आम जनता में नशामुक्ति के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा 27 नवम्बर 2022 को गाँधी मैदान, पटना में पटना हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सात हजार से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धाविका हिमा दास पटना हाफ मैराथन के ब्रैंड एम्बेसडर हैं। ओलम्पिक एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज जैसे कई नामचीन खिलाड़ी तथा विशिष्ट व्यक्ति भी भाग ले रहे हैं।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना हाफ मैराथन की सभी तैयारियों को ससमय सुनिश्चित करने के लिए सभी सम्बद्ध विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को ससमय सम्पन्न करना होगा। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन, जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, परिवहन, यातायात, पीएचईडी, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन, विधि व्यवस्था सहित सभी संलग्न पदाधिकारियों को सजगए तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहना होगा।

बैठक में पटना हाफ मैराथन 2022 के आयोजक प्रतिनिधि सुनील शेट्टी द्वारा बताया गया कि पटना हाफ मैराथन में तीन विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागी भाग लेंगे। हाफ मैराथन में 600 , 10 किमी की श्रेणी में 2200 तथा 5 किमी वर्ग में 3500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाईन ऑफ लाईन निबंधन कराया गया है। गाँधी मैदान के गेट नम्बर1 से मैराथन की शुरूआत की जाएगी जो निर्धारित दूरी के अनुसार जेपी गंगा पथए खास महल दिघा दियारा अटल पथ इन्दिरा नगर एवं वापस राजीव नगर दीघा पहलेजा जेपी सेतु रोड जेपी गंगा पथ गोलघर गाँधी मैदान गेट नम्बर 1 पर सम्पन्न होगा।

पटना हाफ मैराथन के आयोजन के आलोक में आयुक्त श्री रवि के निदेश पर गाँधी मैदान पटना में 26 नवंबर को 11 बजे पूर्वाह्न से 27 नवंबर को 11 बजे पूर्वाह्न तक आम जनता का प्रवेश वर्जित रहेगा एवं अन्य सभी गतिविधियाँ प्रतिबंधित रहेंगी। इस अवधि में केवल पटना हाफ मैराथन से संबंधित प्रतिभागियों का प्रवेश होगा तथा संबंधित गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी। बैठक में अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।