ख़बरबिहारराज्य

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पदाधिकारी रहें सजग

पटना। जिला पदाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी इसके लिए पूर्णत: सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे एवं संयुक्त जिलादेश में वर्णित निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करेंगे।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी पदाधिकारी सक्रिय रहें। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर त्रुटिहीन आपदा प्रबंधन एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रशासन पूर्णत: प्रतिबद्ध है। विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिले में 183 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पटना सदर अनुमंडल में 34 स्थानों, पटना सिटी अनुमंडल में 70 स्थानों, बाढ़ अनुमंडल में 35 स्थानों एवं दानापुर अनुमंडल में 44 स्थानों पर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ लाठी बल, सशस्त्र बल एवं महिला बल को भी लगाया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था संधारण हेतु अपने स्तर से भी प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ससमय अपने ड्यूटी स्थान पर पहुँच जाएंगे तथा पर्व की शांतिपूर्ण समाप्ति तक वहां मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारी समन्वयक की भूमिका का भी निर्वहन करेंगे एवं आपदा प्रबंधन, नगरनिकायों, स्वास्थ्य, पीएचईडी, अग्निशमन सहित सभी भागीदारों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए कार्तिक पूर्णिमा का सफ ल आयोजन सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 53 सुरक्षित दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गाँधी घाट पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहाँ 16 पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। गंगा नदी गश्ती हेतु दो पालियों में 16 दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। बड़े एवं भीड़.भाड़ वाले घाटों दीघा पाटिपुल घाट संख्या 93, काली घाट, गाँधी घाट, गायघाट, भद्रघाट, कंगन घाट एवं अन्य घाटों पर आवश्यकतानुसार अस्थायी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था रहेगी। त्रुटिहीन आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ , एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की प्रतिनियुक्ति रहेगी। 74 स्थलों पर सिविल डिफेंस के वोलंटियर्स को लगाया गया है। चार अंचलों में एसडीआरएफ तथा सात प्रमुख स्थलों पर एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। पेट्रोलिंग हेतु मोटरबोट की व्यवस्था की गई है। ये सभी मोटर लॉन्च, लाईफ जैकेट, गोताखोर एवं अन्य उपस्करों से लैस रहेंगे। नदी गश्ती दल नदी में सतत गश्ती करेंगे तथा सुनिश्चित करेंगे कि नदी में कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं करने पाए।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत गंगा नदी में मोटर वोट व नाव के अवैध परिचालन पर रोक लगाने हेतु ससमय निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। पटना नगर निगम द्वारा घाटों एवं सम्पर्क पथों तथा पेसू द्वारा मुख्य पथों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था रखेंगे। पुलिस अधीक्षक यातायात उत्कृष्ट यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे। साथ ही तैयार किए गए यातायात प्लान को आम जन की सुविधा के लिए समाचार पत्रों में प्रकाशित कराएंगे। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि.व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे।