ख़बरबिहारराज्य

मंत्रिमंडल विस्तार में ओबीसी को मिलना चाहिए उचित स्थान : मुन्द्रिका सिंह यादव

पटना : बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में रायपुर अधिवेशन में लिए गए निर्णय के अलोक में शीर्ष नेतृत्व को ओबीसी के भागीदारी का ध्यान रखते हुए उचित स्थान मिलना चाहिए।

उक्त बातें गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय समंयवयक मुन्द्रिका सिंह यादव ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व सभी वर्ग के हितो की रक्षा करती आई है। वर्तमान में बिहार मंत्रिमंडल में कांग्रेस के तरफ से अल्पसंख्यक एवं दलित नेतृत्व का प्रतिनिधि के रूप में दो मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल है। बहुसंख्यक आबादी को ध्यान में रखकर ओबीसी का मंत्री बनाना श्रेष्ठ निर्णय हो सकता है। इस चुनावी वर्ष में ओबीसी की बहुसंख्यक आबादी को कांग्रेस की तरफ करने के लिए अति भागदारी महत्वपूर्ण हो सकता है।