नृत्यांगन हॉबी सेंटर ने बोरिंग रोड में खोला अपना नया ब्रांच
पटना : नृत्यांगन हॉबी सेंटर ने बोरिंग रोड स्थित बसावन पार्क के निकट अपने नए ब्रांच का शुभारंभ किया। इस ब्रांच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना की उपमहापौर रश्मि चंद्रवंशी, नृत्यांगन हॉबी सेंटर की संस्थापिका मौसम शर्मा, ब्रांच हेड हेमा बर्णवाल व जागृति सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर डॉ. रत्ना पुरकायस्था, रीमा सिंह, रंजन सिंह, आरजे शशि, मधु मंजरी, डॉ. वृंदा, नीलिमा सिंह, बीना गुप्ता, चंदा गुप्ता, उर्मिला मिश्रा इला मित्तल एवं शशांक शेखर बतौर अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिटनेस एक्सपर्ट और नृत्यांगन हॉबी सेंटर की संस्थापिका मौसम शर्मा ने कहा कि यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा सेंटर है जहां सभी तरह के डांस, योग, ज़ुम्बा, कार्डिओ, एरोबिक्स, स्ट्रेचिंग, मैडिटेशन, सेल्फ डिफेन्स सहित अन्य सभी फिटनेस और डांस की सुविधा उपलब्ध है। इस सेंटर में महिलाओं एवं बच्चों को डांस, फिटनेस एवं योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ब्रांच हेड हेमा बर्णवाल ने बताया कि सेंटर की तरफ से उद्घाटन के अवसर पर फ्री वर्कशॉप और कई आकर्षक ऑफर है जिसका लोग रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा सकते हैं। वहीं अन्य ब्रांच हेड जागृति सिन्हा ने कहा कि नृत्यांगन हॉबी सेंटर से प्रशिक्षित होकर अब तक हजारों महिलाओं एवं बच्चों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रौशन किया है। मुझे उम्मीद है इस सेंटर के खुलने से बोरिंग रोड एवं आस – पास के इलाकों के लोगों को निश्चित ही इसका फायदा मिलेगा। मौके पर नृत्यांगन हॉबी सेंटर से जुड़े सभी लोग मौजूद रहे।