ख़बरपटनाबिहारराज्य

24 सितंबर को होगा नृत्यांगन हॉबी सेंटर द्वारा डांडिया और गरबा नाइट

पटना, नवरात्री अवसर पर नृत्यांगन हॉबी सेंटर द्वारा डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन 24 सितंबर को किया जा रहा है।

नृत्यांगन हॉबी सेंटर की डायरेक्टर मिसेज मौसम शर्मा ने बताया कि 24 सितंबर को संध्या 5 बजे से रूबी क्रिस्टल हॉल, यो चाइना, बंदर बगीचा, पटना में डांडिया और गरबा नाइट का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिये प्रवेश शुल्क 850 रूपये मात्र रखा गया है।

उन्होंने बताया कि हम नृत्यांगन के सभी सदस्यों के साथ-साथ सभी पटनावासियों के लिए बहुत सारी मस्ती और उत्सव ला रहे हैं। नृत्यांगन परिवार के अलावा बाहर के लोग भी इस कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकते हैं। प्रतियोगिताओं की सूची में सोलो डांडिया, कपल डांडिया, नवदुर्गा एक्ट , ग्रुप डांस परफार्मेस, फलोर डांडिया और गरबा, रैप् विथ गरबा और भजन शामिल है।

हमारी संस्थान के द्वारा आयोजित हर कार्यक्रम का एक हि उद्देश्य है, नारी शक्ति को प्रोत्साहित करना.
सम्मान, प्रतिष्ठा और प्यार
महिला शशक्तिकरण के है आधार!