राज्य

नॉन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल के कोलईग्राम और गुमानी हट रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनर यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है। 02550 आनंद विहार टर्मिनस कामाख्या स्पेशल 5 व 6 अक्टूबर, 02549 कामाख्या आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 6 व 7 अक्टूबर,05667 गांधीधाम कामाख्या स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर को,05668 कामाख्या गांधीधाम स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर को, 05631 बाड़मेर गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन  3 अक्टूबर,

05632 गुवाहाटी बारमेर स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर, 05623 भगत की कोठी कामाख्या स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर को, 05624 कामाख्या भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर को, 02501 अगरतल्ला आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 4 अक्टूबर को, 02502 आनंद विहार टर्मिनस अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर को, 04031 गुवाहाटी नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर को तथा 04032 नई दिल्ली गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जा रहा है।

श्वेता / पटना