काराकाट लोक सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार धीरज कुमार सिंह ने किया नामांकन
सासाराम। बिहार का काराकाट लोकसभा क्षेत्र पूरे बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान अब चुनावी रोमांच एक नए स्तर पर पहुंच गया है एक तरफ जहां इस सीट से कई बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है वहीं राष्ट्रीय पार्टी के तरफ से इस क्षेत्र से इकलौते उम्मीदवार बहुजन समाज पार्टी के धीरज कुमार सिंह ने आज सासाराम समहरणालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए धीरज कुमार सिंह ने कहा की वे इस लोकसभा चुनाव में काराकाट के विकास का रोड मैप लेकर आए हैं वह अपनी लड़ाई किसी से नहीं मानते वह अपनी लड़ाई वहां की जन समस्याओं से मानते हैं जिन्हें दूर करने का संकल्प लेकर हुए चुनाव के मैदान में उतरे हैं और बहुजन समाज पार्टी जैसी राष्ट्रीय पार्टी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है क्षेत्र में अपने लोकप्रियता को लेकर धीरज कुमार सिंह ने कहा यह लोकप्रियता उनकी नहीं बल्कि बदलाव की है क्षेत्र की जनता बड़ा बदलाव चाहती है और इसी कारण से क्षेत्र के गरीब गुरबा बेरोजगार नौजवान उनके साथ है उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्र के विकास को उन्होंने अपना चुनावी एजेंडा बनाया है। नामांकन के बाद काराकाट लोकसभा क्षेत्र में प्रवेश करते ही जगह-जगह समर्थकों के द्वारा फूल माला से समर्थकों ने धीरज कुमार सिंह का स्वागत किया। नामांकन कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों के साथ ही साथ पार्टी के पर्यवेक्षक प्रभारी तथा बहुजन समाज पार्टी के काराकाट लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।