अभी शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत, अगले तीन दिनों के लिए उत्तर भारत में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी
नई दिल्ली: उत्तर भारत में आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत ज्यादातर राज्यों को सर्द हवाओं से राहत नहीं मिलेगी. सुबह के वक्त उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में घना कोहरा देखा गया है, जिसके चलते लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है. पहले ही बर्फीले हवाओं ने लोगों को परेशान किया हुआ है वहीं दूसरी तरफ कोहरे की मार से लोगों को रोज के काम करने में भी परेशानी आ रही है.
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी-
ठंडी हवाओं के चलते ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान भी गिर रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और आग का सहारा ले रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में बर्फबारी हो रही है। पर्यटक यहां पर भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाने भी पहुंच रहे हैं। पहाड़ी इलाकों में पड़ रही बर्फबारी के चलते ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है.
उत्तर भारत में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी-
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए उत्तर भारत में ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक तरफ जहां उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो दूसरी तरफ दक्षिण भारत में भारी बारिश के आसार हैं। चक्रवाती प्रभाव के कारण तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल, माहे में अगले 2-3 दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है।