मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने जयनगर प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न पंचायतों में किया नीतीश कुमार का पुतला दहन
मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने जयनगर प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न पंचायतों में किया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
देखें विडियो
पुतला दहन करने के पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हम पूछना चाहते है वर्तमान सत्ता से आजादी के बाद मिथिला को क्या मिला जो सरकारे सत्ता में आई वह मिथिला क्षेत्र को लाभ देने के वजाय लूटने और ख़सूटने का काम किया है लेकिन अब मिथिलावासी और मिथिला स्टूडेंट यूनियन कतई बर्दास्त नही करेगी हमे हमारा हक देना होगा ।
उन्होंने कहा कि हम पुतला दहन इसीलिए कर रहे है ताकि एक एकजुटता के साथ संदेश जाना चाहिए कि हम गाँव की सम्पन्नता-खुशहाली की बात कर रहे है। हमारे यहाँ कृषि एवं अन्य माध्यम से उद्योग धंधा लगे हम इसकी बात कर रहे है। हम शिक्षा – स्वास्थ्य व रोजगार हेतु पलायन नही करना चाहते है। हमे उद्यमी है – मेहनती है – कर्मशील है – हम अपने परिवार के साथ रहकर रोजी-रोटी कमाएंगे। ऐसा नही है कि हमरा क्षेत्र उद्योग के मानक को पूरा नही करता है । लेबर – पानी – जमीन व अन्य रिसोर्स हमारे यहाँ पर्याप्त है।
वक्ताओं ने कहा कि ये विजनलेस – अविकसित सोचवाले – मानसिक दिवालिया मुख्यमंत्री व स्थानीय हमारे जयचंद के कारण हम ‘सस्ता मजदूर’ प्रायोजित तरीके से बना दिया है ।
अगर हमारी मांगो पर जल्द सकारात्मक पहल नही किया गया तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन ( एमएसयू ) उग्र आंदोलन के लिए पूरी तैयार है।
मांगें-
● मिथिला मखाना के GI टैग के लिए।
● हरेक पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के लिये।
● मैथिली भाषा को दुतीये राजभाषा का दर्जा दिलाने के लिए।
● गाँव के स्कूल में उच्चतम पढ़ाई व्यवस्था के लिये।
● मिथिला में रोजगार के लिये।
आपको बता दें की मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार पांच वर्षो से मिथिला के क्षेत्र और छात्र के विकास के लिए सतत संघर्ष करती आ रही है। और सैकड़ों बार आंदोलन भी की है।
मौके पर उपस्थित छात्र संघ अध्यक्ष एवं सह मधुबनी जिला कोषाध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा की यहां की जो स्थानित जनप्रतिनिधि और सरकार है यह विज़नलेस है यह अकर्मण्य है ये गहरी निंद्रा में सो चुकी है अब हम छात्रों और युवाओं को ही आगे आना होगा और अपने हक की बात करनी होगी।
मौके पर मौजूद जयनगर प्रखंड अध्यक्ष पुष्कर, रजौली पंचायत अध्यक्ष नितेश मिश्र, जयनगर प्रखंड सचिव राजा पठान, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के यूनिवर्सिटी सचिव शशि सिंह राजा, अंकित, ऋषभ, भवनाथ एवं अन्य मौजूद थे।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट