ख़बरपटनाबिहारराज्य

नीतीश कुमार पर हुआ हमला, तो हमलावर को लेकर बोले- उसे मत मारो, दिक्कत पूछो

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रविवार को गृहनगर बख्तियारपुर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। घटना को लेकर पूरे बिहार में सनसनी फैल गई। हमला करे वाला शख्स पुलिस हिरासत में है। लेकिन, यह तय है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का यह गंभीर मामला है। हालांकि, पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया। सूत्र बताते हैं कि सीएम ने तब यही कहा कि हमला करने वाले लड़के पर कोई कार्रवाई न की जाए, पहले पूछो दिक्कत क्या है? सीएम ने अधिकारियों से लड़के की तरफ से की गई शिकायतों पर गौर करने को भी कहा है।

मुख्यमंत्री कुमार ने अपना शुरुआती बचपन बख्तियारपुर में बिताया है। वह क्षेत्र के एक स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पीछे से आए व्यक्ति को तेज कदमों से मंच पर चढ़ते हुए और नीतीश कुमार की पीठ पर वार किया। टी-शर्ट और पैंट पहने हमलावर को जल्द ही मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मचारियों ने काबू में कर लिया और सीएम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। युवक को स्थानीय बख्तियारपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम शंकर उर्फ छोटू है। उसकी आभूषण की दुकान है और वह बख्तियारपुर के अबू महमदपुर का रहने वाला है। उस पर पहले से मामला भी दर्ज है। पटना पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नीतीश कुमार पर हमला करने वाला शंकर कुमार मानसिक रूप से अस्थिर है। उसे परिवार के सदस्यों द्वारा उसे घर में ही रखा गया था।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान चूंकि परिवार के अधिकांश पुरुष सदस्य बाहर थे, इसलिए वह किसी तरह चुपके से घर से निकल गया और सीएम की सुरक्षा घेरे को भेदते हुए नीतीश कुमार के करीब पहुंच गया और हमला कर दिया।