राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में विकास कार्य के तहत नितिन गडकरी ने दो परियोजनाओं को मंजूरी दी

जम्‍मू कश्‍मीर के जम्‍मू क्षेत्र में विकास कार्य को और तेज किये जाने के उद्देश्‍य से केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राष्‍ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दो हजार पांच सौ 56 करोड़ 36 लाख रुपये लागत की दो परियोजनाओं को मंजूरी दी है। ये परियोजनाएं सांबा-जम्‍मू और अखनूर-पुंछ राष्‍ट्रीय राजमार्गों से संबंधित हैं।

केन्‍द्र सरकार पहले ही जम्‍मू-अखनूर सड़क को चौड़ा करने की परियोजना को मंजूरी दे चुकी है। इसके बाद अखनूर-पुंछ सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जाएगा। अखनूर-पुंछ रोड़ नौशेरा और राजौरी से होकर गुजरती है। इससे सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ के निवासियों की आवाजाही का समय कम होगा। जम्‍मू-पुंछ सड़क को अखनूर, नौशेरा और राजौरी तक चौड़ा करने से पाकिस्‍तान से लगी नियंत्रण रेखा के समीप इन दोनों जिलों में रक्षा वाहनों की आवाजाही भी आसान हो जाएगी।

साभार : NewsOnAir