ख़बरपटनाबिहारराज्य

NGO ने किया प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना में फर्जीवाड़ा खुलासा

पटना- प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना की फर्जीवाड़े का आज एक NGO ने किया खुलासा | इस योजना के तहत बच्चों के अन्यन्य विकास के लिए कार्य किये जाते हैं लेकिन इस सरकारी योजना के आड़ में कुछ गलत तबके के लोग बच्चों से पैसे की उगाही करता रहा और इसी नाम से जुड़े एक अन्य “शिशु विकास योजना” वाली एक संस्था को फंसाने का काम किया जिसकी पोल आखिर खुल कर सामने आ गई |

बता दें कि इस संस्था के संस्थापक नीरज कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के नाम पर पैसे की उगाही करने वाले लोगों के बारे में उसे अनैतिक कार्य बताया और अपने संस्था को प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना से किसी तरह के संबंध से इनकार किया |

नीरज कुमार ने कहा कि हमने जब यह संस्था का निर्माण किया तो उसका नाम सिर्फ “शिशु विकास योजना” रखा और अपनी कार्यप्रणाली को भी बिलकुल उससे भिन्न रखा | अपने संस्था का मैंने रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी कानूनीयन प्रमाण-पत्र हासिल किया है जिसके तहत बच्चे के विकास के लिए मामूली शुल्क पर अपनी कार्यप्रणाली को दुरुस्त किया है |

आगे नीरज कुमार ने बताया कि कुछ लोगों ने फर्जीवाड़े कर हमें और हमारे संस्थान को बदनाम करने का कोशिश किया जिसकी जब जांच की गयी तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ और आखिरकार मुझे पाकसाफ घोषित किया गया |