बिहारराज्यसारण

मै खबर का इन्तजार नहीं कर सकता था इसलिए मैं पत्रकार बन गया, न्यूज़ फैक्ट के दुसरे वर्षगांठ में पत्रकारों ने रखे अपने विचार

मधुप मणि “पिक्कू”

छपरा (सारण) : मै खबर का इन्तजार नहीं कर सकता था इसलिए मैं पत्रकार बन गया। जी हाँ इस तरह कई खट्टी-मीठी और अनुभवी बातों से सारोबार रहा न्यूज़ फैक्ट का दूसरा वर्षगांठ। इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता रही कि इसमें मीडिया के तीनों प्रारूप के पत्रकार मौजूद थें।

अग्रणी न्यूज़ पोर्टल “न्यूज फैक्ट” (www.newsfact.in) का द्वितीय वर्षगाँठ शुक्रवार को शहर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सभागागार में संपन्न हुआ इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उलेखनीय योगदान के लिए एक सैकड़ा से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।

“आ, अब लौट चलें जन-पत्रकारिता की ओर – ” में वरिष्ठ पत्रकारों ने रखे अपने विचार, सैकड़ो प्रतिभाओं का किया गया सम्मान

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर आएके मिशन छपरा के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज, रघुरोशनी मीडिया प्राईवेट लिमिटेड की अध्यक्षा बी मीरा, एमडी चंदन कुमार, सीईओ कौस्तुभ निहाल आदि ने संयुक्त रुप से किया। इसके बाद दर्शिका पांडेय ने भजन “हे राम तू ..। ” व कशिश ने गीत “ये मोह मोह के धागे..” की प्रस्तुति की।आगत अतिथियों का स्वागत प्रख्यात रंगकर्मी व अधिवक्ता विपिन विहारी श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। मंच का संचालन रंगकर्मी व संगीत शिक्षिका कंचन बाला ने किया। इस दौरान एक स्मारिका का भी लोकार्पण हुआ।

समारोह को संबोधित करते हुए एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राकेश प्रवीर ने कहा कि वेब पत्रकारिता को अपनी विश्वनीयता बनानी सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने न्यूज़ फैक्ट को शुभकामना देते हुए कहा कि पत्रकारिता की बुनियाद सच्चाई पर हीं टिकी है इसलिए इसे बचाए रखना होगा। अगर आपसे कोई प्रशासनिक अधिकारी या अन्य गलत करने से डरने लगे तो समझिये कि आपकी पत्रकारिता में दम है।

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार आनंद कौशल ने कहा कि वेब पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के लिए हीं हमलोगों ने संगठन तैयार किया है और इसके लिए मानदंड भी रखा है। वेब मीडिया समय की माँग है और बदलते परिवेश में इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।

वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व न्यूज़ 24 के एसोसिएट एडिटर अमिताभ ओझा ने कहा कि किसी भी न्यूज़ चैनल या प्रिंट मीडिया की अपने कई सीमायें होती हैं जिससे बाहर नहीं जाया सकता है। वेब मीडिया के द्वारा हमलोगों को ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी-मोटी ख़बरें भी पब्लिक के सामने आ जाती हैं।

समाजसेवी व डब्ल्यूजेएआई के संरक्षक रजनीकांत पाठक ने कहा कि वेब मीडिया के लिए संगठन की बहुत आवश्यकता थी जो पिछले वर्ष बना। अब निश्चित तौर पर वेब पत्रकारों की कई समस्या दूर होंगी।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा ने कहा कि बहुत सारे लोगों में पत्रकार बनने की ललक होती है। आज के दौर में वेब पत्रकारिता ने ख़बरों को बहुत फ़ास्ट कर दिया है। पहले लोगों को खबर का इन्तजार अगली सुबह का करना पड़ता था। पत्रकारों के विषय में कहा भी गया है कि “मै खबर का इन्तजार नहीं कर सकता था इसलिए मैं पत्रकार बन गया।”

इसके बाद तकनीकी सत्र में आयोजित राष्ट्रीय विमर्श- “आ, अब लौट चलें जन-पत्रककारिता की ओर” को वरिष्ठ पत्रकार डॉ एचके वर्मा, डॉ लालबाबू यादव ने संबोधित किया। इस तकनीकी सत्र की अध्यक्षता विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव व संचालन न्यूज फैक्ट के प्रधान संपादक अमित रंजन ने किया।

इस अवसर पर हाल ही में संपन्न हुई आर. आर. सहाय नोबल क्विज़ कांटेस्ट के विजेताओं व 32 प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक व नृत्य के कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की गई।

उतरार्द्ध सत्र में विभिन्न क्षेत्रों की विशिष्ट सेवाओं के लिए व्यक्तियों व संगठनों का अलंकरण एवं सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें गेस्ट ऑफ ऑनर, सारण विभूति, सारण गौरव, सारण श्री, सारण प्रगति सम्मान, सफर के साथी सम्मान, सारण कला सम्मान, क्विज कांटेस्ट अस्सिटेंस अवार्ड, न्यूज फैक्ट एवार्ड, राजकुमार गुप्ता सम्मान, सद्गुरु श्री बच्चा पांडेय सम्मान, प्रतिबिंब अभिनव शिखर व स्मृति सम्मान, न्यूज़ फैक्ट फिल्म क्रिटिक्स आदि विभिन्न अवार्डो से लगभग डेढ़ सैकड़ा विशिष्ट सेवाओं के लिए व्यक्तियों व संगठनों का अलंकरण से सम्मानित किया गया।

वहीं वेब न्यूज़ पोर्टल न्यूज़ फैक्ट की ओर “प्रतिबिंब अभिनव शिखर व स्मृति सम्मान” से वरिष्ठ पत्रकार मधुप मणि “पिक्कू” को सम्मानित किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ फिल्म क्रिटिक अवार्ड से अनूप नारायण सिंह को नवाजा गया।

इस अवसर पर विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक मुंद्रिका यादव, वरीय शिक्षाविद डॉ प्रर्मेंद्र रंजन, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारी निखिल केडी वर्मा, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रमुख डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, रंगकर्मी तनवीर अख्तर, पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, मनोकामना सिंह, कमल कुमार सिंह सेंगर, रंजन श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, मनोरंजन पाठक, समाजसेवी श्रीकांत यादव, सुभाष यादव, समाजसेवी अतुल कुमार, शिक्षाविद डॉ हरेंद्र सिंह, कश्मीरा सिंह, लायन रविशंकर ब्याहुत, रंगकर्मी कंचन बाला, आदित्य अग्रवाल, रमेश कुमार, इप्टा सचिव अभिजीत कुमार, पत्रकार सुरभित दत्त, मंजेश कुमार, पंकज कुमार, पत्रकार धनंजय सिंह तोमर, डॉ. सुनील कुमार, सच्चिदानंद ओझा, अरविंद प्रताप सिंह, जीतेंद्र कुमार, रामयादी प्रसाद, डॉ सुनीता कुमारी,अर्चिता माधव आदि अन्य भी मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन एमडी चंदन कुमार ने किया।