खेल

NZ VS WI- न्यूजीलैंड ने आखिरी टेस्ट पारी और 12 रन से जीता, ICC रैंकिंग में टॉप पर पहुंची

न्यूजीलैंड ने मेहमान वेस्टइंडीज को एक पारी और 12 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया और टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप पर भी पहुंच गई। न्यूजीलैंड भारत को पीछे छोड़कर ICC वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की रेटिंग 116 है। लेकिन दशमलव के कुछ अंकों में पीछे रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 और न्यूजीलैंड की टीम नंबर-2 पर आ गई है।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 460 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को 131 रन पर समेट दिया, जिससे वह 329 रन से आगे थी और उसने फालोऑन देने का फैसला किया। चौथे दिन का खेल शुरु होने से पहले तक वेस्टइंडीज टीम का स्कोर 6 विकेट पर 244 रन था। वेस्ट इंडीज दूसरी पारी में 317 रन ही बना सकी।

न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में नील वेगनर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन- तीन विकेट लिए। जबकि साउथी ने दो विकेट लिए। पहली पारी में 174 रन बनाने वाले हेनरी निकोलस को मैन ऑफ मैच और काइल जेमीसन को प्लेयर ऑफ द सीरीज दी गई। जेमीसन ने दो मैचों की सीरीज में 11 विकेट लिए और 71 रन बनाए।

इस जीत से न्यूजीलैंड के ऑस्ट्रेलिया के बराबर 116 प्वॉइंट्स हो गए हैं जो टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप पर है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप प्वॉइंट टेबल में भी न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गई है।