अंकित पीयूष और काजल श्री का विवाह स्पेशल गीत ‘चुटकी भर सेनूरा करनवा’ हुआ रिलीज
पटना 19 नवंबर साल 2022 के अंत में अब एक बार फिर से लगन का समय शुरू होने वाला है, जिसकी तैयारी भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शुरू हो चुकी और विवाह स्पेशल गाने भी रिलीज होने लगे हैं। नवोदित कलाकार अंकित पीयूष (पीयूष राज )और सिंगर काजल श्री का भी एक विवाह स्पेशल गीत ‘चुटकी भर सेनूरा करनवा’ इसी क्रम में रिलीज हो गया है, जिसे भोजपुरी दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं। इस गीत में अंकित एक बार फिर से दूल्हे के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनकी प्रीति तिवारी के साथ शादी हो रही है। इस गीत का पोस्टर पहले ही वायरल हो चुका है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं।
वहीं अब विवाह स्पेशल यह गीत ‘चुटकी भर सेनूरा करनवा’ भी रिलीज हो चुका है, जिसको लेकर अंकित (पीयूष राज) ने कहा कि यह मेरा अब तक का सबसे नायब गीत है। मुझे उम्मीद है बीते गाने की तरह मेरे इस गाने को भी लोग पसंद करेंगे। उम्मीद करता हूं कि जिस तरह शादी ब्याह और रीति संस्कार में शारदा सिन्हा जी के गाने सुने जाते रहे हैं, उसी तरह नई जेनरेशन हमारे गाने को भी सुने और प्यार दे। हमारी कोशिश हर बार अच्छा करने की होती है। इस बार भी हमने अच्छा करने का प्रयास किया है। बांकि जनता जनार्दन का आदेश सर आंखों पर।
आपको बता दें कि विवाह स्पेशल गीत ‘चुटकी भर सेनूरा करनवा’ को काजल श्री ने अपनी सुरीली आवाज दी है। इसके म्यूजिक वीडियो में अंकित पीयूष (पीयूष राज )के साथ प्रीति तिवारी, सतीश सहनी, सीमा सिंह, राजेश राज, निहारिका राज नज़र आ रहे हैं। लिरिक्स कुमार सोना का है। म्यूजिक अब्दुल रहमान का है। मेकअप कंचन बेदर्दी का है। डीओपी विजय कुमार और सूरज कुमार हैं। प्रॉड्यूसर अमित कुमार शर्मा हैं। लेबल बीएम भोजपुरी मेलोडी है।