ख़बरबिहारराज्य

जानें सीएम, डिप्‍टी सीएम समेत सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो, मेवालाल पर लगे थे करप्शन के ये आरोप

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की पहली कैबिनेट मीटिंग में आज विभागों का बंटवारा हो गया है. गृह, सामान्य प्रशासन, कैबिनेट, विजिलेंस, चुनाव के साथ-साथ अन्य जिन विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है वह सभी सीएम नीतीश कुमार के पास रहेंगे. वहीं मेवालाल लाल चौधरी को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. आरजेडी ने मेवालाल चौधरी को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को आरजेडी की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमें लिखा है कि जिस भ्रष्टाचारी जेडीयू विधायक को सुशील मोदी खोज रहे थे उसे नीतीश कुमार ने मंत्री पद से नवाज़ा.

मेवालाल चौधरी को नीतीश कैबिनेट में शिक्षा मंत्री का दर्जा मिला है. बता दें कि वह नौकरी घोटाले के मुख्य आरोपी हैं. कृषि विश्वविद्यालय में साल 2012- 2013 में 161 सहायक प्राध्यापक और कनीय वैज्ञानिकों की नियुक्ति में भारी अनियमितता बरती गई थी. तारापुर के नवनिर्वाचित विधायक डॉ मेवालाल चौधरी राजनीति में आने से पहले वर्ष 2015 तक वे भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति थे. वर्ष 2015 में सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में आए. इसके बाद जदयू से टिकट लेकर तारापुर से चुनाव लड़े और जीत गए. लेकिन चुनाव जीतने के बाद डॉ चौधरी नियुक्ति घोटाले में आरोपित किए गए. कृषि विश्वविद्यालय में नियुक्ति घोटाले का मामला सबौर थाने में वर्ष 2017 में दर्ज किया गया था. इस मामले में विधायक ने कोर्ट से अंतरिम जमानत ले ली थी.

डॉ मेवालाल चौधरी तारापुर प्रखंड के कमरगांव गांव के निवासी है. मेवालाल चौधरी की पत्नी स्व. नीता चौधरी राजनीति में काफी सक्रिय रहीं. वे जदयू के मुंगेर प्रमंडल की सचेतक भी थीं. 2010-15 में तारापुर से विधायक चुनी गयीं. वर्ष 2019 में गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसने से उनकी मौत हो गयी थी. मेवालाल चौधरी के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा रवि प्रकाश अमेरिका में तो छोटा बेटा मुकुल प्रकाश आस्ट्रेलिया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

किसको मिला कौन सा विभाग 

 

तारकिशोर प्रसाद: वित्त, वाणिज्यिक कर, पर्यावरण और जंगल, सूचान प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबंधन, शहरी विकास विभाग .

रेणु देवी: महिला कल्याण विभाग.

विजय चौधरी: ग्रामीण विकास, सूचना प्रसारण और कार्य विभाग.

विजेंदर यादव:  ऊर्जा, योजना, उत्पाद विभाग .

मेवालाल चौधरी:  शिक्षा विभाग.

शीला कुमारी:  परिवहन विभाग .

संतोष कुमार सुमन:  लघु जल संसाधन, SC / ST कल्याण मंत्री.

मुकेश सहनी:  पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग.

मंगल पांडे:  स्वास्थ और पथ निर्माण विभाग .

अमरेंद्र सिंह:  कृषि, कॉर्पोरेटिव और गन्ना विभाग.

राम प्रीत पासवान: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग.

जिवेश कुमार मिश्रा: पर्यटन, श्रम और खदान मंत्रालय.

रामसूरत राय: राजस्व और कानून विभाग .

अशोक चौधरी: भवन निर्माण, समाज कल्याण, विज्ञान प्रद्योगिकी, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग .

जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाने का काम किया गया है. बताया गया है कि 23 नवंबर से बिहार विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा. यह 27 नवंबर तक चलेगा.