नये डिप्टी मेयर के लिए जोड़ तोड़ शुरु
पटना। पटना नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में मेयर गुट को सफलता मिल गयी। इसी सफलता के बाद अब नये डिप्टी मेयर के लिए जोड़ तोड़ शुरु हो गया है। पटना का अगला डिप्टी मेयर कौन होगा इसकी चर्चा तमाम पार्षदों के बीच होने लगी है। सबसे अहम मुद्दा तो यह है कि अब 8 माह के लिए डिप्टी मेयर की चेयर पर बैठने के लिए पार्षदों को कौन मनाता है। सशक्त स्थायी समिति सदस्य डा आशीष कुमार सिन्हा तथा इंद्रदीप चंद्रवंशी के नाम की चर्चा तो कई दिनों से चलती आ रही है लेकिन इस बार मेयर सीता साहू भी डिप्टी मेयर की चेयर पर उसी को बैठाना चाहती है जो उनके समर्थक हो। सूत्र यह भी बताते हैं कि इसके लिए वार्ड संख्या 14 की पार्षद श्वेता राय तथा वार्ड संख्या 22 बी की पार्षद सुचित्रा सिंह का नाम आ रहा है। अब इसमें मेयर सीता साहू जाति का कार्ड इस्तेमाल करेंगी। मीरा देवी यादव जाति से आती थी तथा कई पार्षद यादव जाति से हैं तो उनके वोट को कैश करने के लिए श्वेता राय तथा सुचित्रा सिंह के नाम की चर्चा की जा रही है। दोनों उम्मीदवार यादव जाति से ही आते हैं। अब देखना यह है कि इस रेस में कौन उम्मीदवार पार्षदों को खुश करने में कामयाबी हासिल करता है। जो पार्षद खरीद फरोख्त में सक्षम होंगे उनकी उम्मीदवारी तय मानी जा रही है।
श्वेता / पटना