राजद कार्यालय में मनायी गयी नेताजी की जयंती
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गई।
इस अवसर पर नेताजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आईसीएस पास करने के बाद अंग्रेजों की हुकुमत में नौकरी नहीं कर देश सेवा में जुट गए। वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के असहयोग आन्दोलन में सहभागी हुए।
उस समय देश में दो धारा काम कर रहा था। एक नरम दल, दूसरा गरम दल दोनों का एक लक्ष्य स्वतंत्रता दिलाने का था। सुभाष चन्द्र बोस गरम दल के नेता थे। वे देश को आजादी दिलाने के लिए आजाद हिन्द फ ौज की स्थापना कर अंग्रेजों से लड़ाई लड़े। नेताजी का नारा था दिल्ली चलो, जय हिन्द तथा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगां।
उन्होंने युवा पीढ़ी को उत्प्रेरित और आन्दोलित किया। उनके योगदान का भारत ऋणी है। इस अवसर पर नेताजी के तैल चित्र पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, भोला यादव सहित अन्य गणमान्य नेतागण शामिल थे।
श्वेता