सिनेमा / टीवी

जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती हैं नेहा कक्कड, जाने कौन है वो पंजाबी सिंगर

नेहा कक्कड़ उन सेलेब्स में से हैं, जो हमेशा ही सुर्खियों में बनीं रहती हैं. सोशल मीडिया पर नेहा काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियोज और तस्वारों को शेयर करती रहती हैं. नेहा कक्कड़ अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर खबरों में बनीं रहती हैं. बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है. नेहा ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया, जिसके बाद उनके फैंस कयास लगाने लगे कि जल्द ही नेहा कक्कड़ के हाथ पीले होने वाले हैं. खबर है कि नेहा 24 अक्टूबर को पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संत सात फेरे लेने वाली हैं. पिछले दिनों दोनों ने साथ में एक वीड‍ियो भी बनाया था.

नेहा कक्कड़ ‘इंडियन आइडल’ की जज के रूप में काफी फेमस हैं. इसके अलावा नेहा ने म्यूजिक लवर्स को ‘आंख मारे’, ‘काला चश्मा’, ‘टुकुर टुकुर’, ‘कर गई चुल’, ‘लंदन ठुमकदा’, ‘ओ साकी साकी’ जैसे कई हिट गाने दिए हैं.

रोहनप्रीत सिंह, पंजाबी सिंगर हैं. वे कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. इससे भी मजेदार बात ये है कि आज से लगभग 13 साल पहले 2007 में रोहनप्रीत ने सारेगामापा लिट‍िल चैंप्स में भाग लिया था. यहां भी वे अपनी आवाज का जादू चला गए. वे शो के फर्स्ट रनर-अप रहे थे. इतने सालों बाद अब रोहनप्रीत काफी बदल गए हैं. 2017 में उन्होंने अपना पहला गाना ‘बैंग गैंग’ रिलीज किया था. इसके बाद ‘तकलीफ’, ‘पहली मुलाकात’, ‘हैलो हाय’ समेत कई गाने गाए. हाल ही में रोहनप्रीत तब काफी चर्चा में रहे जब वह ‘बिग बॉस 13’ फेम शहनाज गिल के शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में दिखे थे.

सूत्रो के मुकाबिक, ‘नेहा कक्कड़ की शादी दिल्ली में इस महीने के अंत तक होने की संभावना है.’ वहीं रोहनप्रीत के मैनेजर ने भी इसकी जानकारी होने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी रोहनप्रीत का शादी करने का कोई प्लान नहीं है. पिछले दिनों नेहा के साथ रोहनप्रीत ने एक म्यूजिक वीड‍ियो बनाया था. इसमें नेहा उनसे डायमंड रिंग मांगते हुए लॉकडाउन में शादी करने को कहती हैं. इस वीड‍ियो को फैंस उनकी शादी से जोड़ कर देख रहे हैं.

खैर, रिपोर्ट तो है कि 24 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत सात फेरे लेने वाले हैं, पर अभी तक इसपर कोई ऑफिश‍ियल मुहर नहीं लगाई गई है.