बिहार विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, मोकामा से नीलम तो गोपालगंज से मोहन लड़ेंगे चुनाव
पटना। बिहार की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। राजद के प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में दोनों प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा की गई।
महागठबंधन ने मोकामा विधानसभा सीट से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और गोपालगंज सीट से मोहन गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है। दोनों आरजेडी की टिकट पर उपचुनाव लड़ेंगे। बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर आने वाले 3 नवंबर को चुनाव होंगे। मोकामा और गोपालगंज सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी और महागठबंधन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। महागठबंधन ने अपने संयुक्त उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी।
राजद प्रदेश कार्यालय में महागठबंधन के साझा उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए हम के संरक्षक और बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दल दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए कोशिश करेंगे। वहीं अपनी जीत के प्रति आस्वस्त मोकामा सीट से महागठबंधन की उम्मीदवार नीलम देवी ने कहा कि मोकामा में कोई कीचड़ नहीं है इसलिए वहां कोई कमल खिलने नहीं जा रहा है।
वहीं आपराधिक मामलों में जेल की सजा काट रहे अनंत सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनपर कोई दाग नहीं है। प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री आलोक मेहता, राजद के राष्टï्रीय महासचिव भोला यादव, राजद के वरिष्ठï नेता उदय नारायण चौधरी, जद यू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौर, सीपीआई के पूर्व राज्य सचिव के डी यादव, सीपीआई के राज्य सचिव ललन चौधरी तथा सीपीआई के राष्टï्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर भी उपस्थित थे।