ख़बरराज्य

दिल्ली के इस पार्क से 200 के करीब कौवे मृतक मिले, प्रशासन अलर्ट

नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इसी बिच बर्ड फ्लू ने नई परेशानी बढ़ा कर रख दी है. फ्लू ने ऐसी दस्तक दी है जिससे पक्षियों की लगातार मौते हो रही है. दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आज दिल्ली में स्थित मयूर विहार III के एक पार्क में एक टीम को सबसे पहले 17 मृतक कौवे मिले थे। इसके बाद आंकड़ों की गिनती में बताया गया है कि अभी तक इस पार्क से 200 के करीब कौवे मृतक मिले.

पीपीई किट्स पहन कर ही मृत पक्षियों को पकड़ा जा रहा है-

संजय झील में मृत बतख और कौवे की रिपोर्ट पर बातचीत करते हुए विभाग के डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सभी मृत पक्षियों के सैंपल को इकट्ठा कर लिया गया गया है और जांच के लिए लैब में भेजा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा स्टाफ पीपीई किट्स पहन कर ही मृत पक्षियों को पकड़ रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर हम तुरंत कार्य कर रहे हैं।