‘देवों के देव महादेव’ एक्ट्रेस को NCB ने दबोचा, ड्रग्स कनेक्शन में आया नाम
बॉलीवुड से जुड़े ड्रग्स केस में एनसीबी ने बड़ी सफलता हासिल की है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने टेलीविजन अभिनेत्री प्रीतिका चौहान और ड्रग पेडलर फैसल को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यहां रविवार को यह जानकारी दी. ‘देवों के देव महादेव’ नामक टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बना चुकीं है एक्ट्रेस प्रीतिका चौहान.
मादक पदार्थ के लिए एक सौदे के बारे जानकारी मिलने के बाद, एनसीबी-मुंबई जोनल यूनिट के अधिकारियों ने शनिवार देर शाम मछुआरों के गांव वसोर्वा में एनसीबी ने प्लानिंग करके जाल बिछा लिया था और जब रविवार को प्रीतिका चौहान ड्रग्स खरीद रही थीं उसी समय उन्हें रंगे हाथ अरेस्ट कर लिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उनके पास से 99 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. एजेंसी ने एक्ट्रेस के साथ 2 और लोगों को भी अरेस्ट कर लिया है. इन तीनों आरोपियों को 8 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों ने कथित तौर पर पास के वसोर्वा में रहने वाले एक शख्स दीपक राठौर से इसकी सोर्सिग की बात कबूली है. एनसीबी ने कहा कि उन्हें रविवार को रिमांड के लिए एक अदालत में पेश किया गया और आगे की जांच चल रही है.
हिमाचल प्रदेश की रहने वाली 30 साल की प्रीतिका चौहान ने पिछले पांच सालों में सीआईडी, सावधान इंडिया और संकटमोचन महाबली हनुमान जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया है. आपको बता दें कि एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े बॉलीवुड ड्रग्स केस की जांच कर रही है. जांच में सबूतों के आधार पर एजेंसी ने ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है. एनसीबी ने अभी तक इस रैकेट से जुड़े 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.