बिहारमधुबनी

भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में ये एक नया व्यापार का आयाम लेता जा रहा है शराब तस्करी, फिर हुए 2 गिरफ्तार

संतोष कुमार शर्मा, मधुबनी

बिहार में शराबबंदी है, पर यह बंदी कुछ लोगों के लिए रोजगार बन गयी है। खास कर सीमावर्ती इलाकों में शराब की तस्करी खूब जोड़ो पर है। हालाँकि प्रशासन की मुस्तैदी के कारण आये दिन शराब तस्कर पकडे भी जा रहे हैं।

इसी क्रम में रविवार को मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के देवधा थाना पुलिस ने बारह हजार नौ सौ सत्तर बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया।

पकड़े गए दोनों तस्करों के नाम क्रमशः गंगा मुखिया, विकास मुखिया है। दोनों जयनगर बाजार समिति के पास के निवासी बताये जा रहे हैं।

इस बाबत जानकारी देते हुए देवधा थानाध्यक्ष ने बताया कि हमारी चौकसी के कारण तस्कर आये दिन शराब के साथ पकड़ा रहे हैं।

आपको बता दें कि जब से बिहार में शराबबंदी हुई है, भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में ये एक नया व्यापार का आयाम लेता जा रहा है। पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद न ही शराब तस्कर रुक रहें हैं और ना ही शराब की तस्करी। आलम ये है कि अब लोग इसको रोजगार के रूप में देखने लगे हैं।

देखें विडियो