ख़बरस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

नारियल तेल सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, अपनाएं ये टिप्स

नारियल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते है. त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है लेकिन हम उसके गुणों को नजरअंदाज कर देते हैं. चलिए आज हम आपको बताते हैं इसके इसके फायदे. आप जब भी बाहर जाने के लिए तैयार हों तब आप फाउंडेशन लगाने से पहले नारियल तेल को प्राइमर के तौर पर लगाएं. इसकी सिर्फ कुछ बूंदें अपने चेहरे पर थपका कर पूरे चेहरे पर फैला लें.

यह फाउंडेशन के लिए बेस का काम करेगा इसके साथ ही चेहरे को मॉइश्चाराइजर भी प्रदान करेगा. आप इसे चिक बोन पर थोड़ा ज्यादा लगा सकती हैं. जिससे यह हाईलाइट हो जाए. वहीं अगर बालों पर नियमित रूप से नारियल तेल का प्रयोग बालों की खूबसूरती को बढ़ाता है. उन्हें अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाता है और उन्हें नरम और सिल्की बनाता है.

इसके अलावा प्रदूषित वातावरण से बचाता है. आपके बालों को प्रोटीन देता है और उन्हें मजहबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाता है. ये बालों से दो मुंहे बालों वाली समस्या को पूरी तरह समाप्त करने का अद्भुत काम कर सकता है.