अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी से बात की है। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और क्षेत्र तथा विश्व में इसके प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने काबुल अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। दोनों नेताओं ने वहां फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने मानवीय संकट से निपटने के लिए जी-20 संगठन सहित अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग पर बल दिया। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम से उत्पन्न दीर्घकालिक सुरक्षा चिंताओं पर भी चर्चा की।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन और आगामी 26वें जलवायु सम्मेलन जैसे जी-20 एजेंडा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार साझा किए। प्रधानमंत्री ने जी-20 संगठन में इटली के गतिशील नेतृत्व और लाभकारी विचार-विमर्श की सराहना की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों विशेष रूप से अफगानिस्तान की स्थिति पर संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की
साभार : NewsOnAir