ख़बरबिहारराज्यविविध

बेगूसराय में आयोजित नमस्ते बिहार कार्यक्रम की सफलता बिहार के लोगों को समर्पित

पटना ।नमस्ते बिहार कार्यक्रम की सफलता पर आईए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान के संस्थापक सदस्य इंजीनियर कुमार राहुल ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की आईपीएस विकास वैभव जिस मकसद के साथ पूरे बिहार के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं उसका लक्ष्य राजनीति कभी नहीं हो सकता नेतृत्व क्षमता विकसित करना ही उनका मकसद है। इंजीनियर कुमार राहुल ने कहा कि किसी भी बड़े अभियान या आंदोलन में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो लघु वादों यानी तात्कालिक लाभ के लिए किसी मुद्दे को भुनाने की कोशिश करेंगे पर इस अभियान में सिर्फ और सिर्फ विकास वैभव का नेतृत्व है।

जब 2047 तक का लक्ष्य विकास वैभव ने निर्धारित कर दिया है तो भावना स्पष्ट है इस पर यह सवाल नहीं उठाना चाहिए कि विकास वैभव 2024 में बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं या नहीं लड़ रहे। यह बड़ा सवाल नहीं है। लोकतंत्र में हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है।व्यक्ति अगर लोकप्रिय है सर्वमान्य है तो लोगों की अपेक्षाएं भी जाहिर सी है उससे ज्यादा होगी। आज बिहार के लाखों लोग आईपीएस विकास वैभव के ईमानदार छवि बेहतर प्रयास से प्रभावित होकर इस अभियान से जुड़े है। बेगूसराय में 10 दिसंबर को आयोजित नमस्ते बिहार कार्यक्रम अभियान का प्रथम कार्यक्रम था जो सोशल मीडिया और सभागारों से बाहर खुले में संवाद था। इंजीनियर कुमार राहुल ने कहा कि आईपीएस विकास वैभव के बाद अगर कोई भी व्यक्ति खुद को इस अभियान के माध्यम से प्रमोट करने की कोशिश करता है उसका समर्थन अभियान नहीं करता।

यह अभियान निष्पक्ष निर्भीक और निरंतर है। जिसका एकमात्र लक्ष्य सभी जाति संप्रदाय वर्ग के लोगों को समानता का अधिकार देना शिक्षा समता और उद्यमिता के क्षेत्र में विकसित करना है हर इंसान को प्रेरित करके उसके अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करनी है। इंजीनियर कुमार राहुल के साथ विकास शाही, कौस्तुभ शिवेश कुमार मनीष पांडे रंजन कुमार सिंह कन्हैया भारद्वाज भी उपस्थित थे। इस अवसर पर इंजीनियर कुमार राहुल ने 10 दिसंबर को बेगूसराय के कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी मीडिया कर्मियों संगठनों जिला समन्वयकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

आईए मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान के मीडिया कोऑर्डिनेटर अनूप नारायण सिंह ने कहा की बेगूसराय में जुटी 50000 से ज्यादा की भीड़ के बाद कई सारे लोगों के मन में ख्याली पुलाव पक रहा है मीडिया में विकास वैभव के चुनाव लड़ने संबंधी जो भी खबरें चलाई या दिखाई जा रही है। यह मीडिया का कयास मात्र है। जब अभियान के नेतृत्वकर्ता ने खुले मंच से स्पष्ट कर दिया है की बेगूसराय का कार्यक्रम बिहार के विकास को समर्पित है तो अब इस पर कोई टीका टिप्पणी उचित नहीं।