बिहारराज्य

नालन्दा- विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

नालंदा:- बिहारशरीफ श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से फिट इंडिया मार्च निकाली गई. जिसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया. जिसका शुभारंभ उपविकास आयुक्त राकेश कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया.

मार्च श्रम कल्याण मैदान से शुरू होकर एतवारी बाजार होते हुए समाहरणालय में जाकर ख़त्म हुआ. इस मौके पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि फिट इंडिया मार्च का उद्देश्य दौड़ने से लोगों का स्वास्थ अच्छा रहता है. साथ ही हमारा जो प्रजातंत्र है वो भी स्वस्थ रहे इसके लिए मतदान अवश्य करें.

उन्होंने कहा कि जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया है. वो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा ले एवं जिनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा हुआ है वो मतदान के दिन अपना मत का प्रयोग अवश्य करें. इस मार्च में अंतरास्ट्रीय रग्वी खिलाडी स्वेता शाही भी शामिल हुई एवं उन्होंने ने भी फ़िट इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया. साथ ही लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.

नालन्दा से महमूद आलम की रिपोर्ट