ख़बरपटनाबिहारराज्य

बिग ब्रेकिंग – चितकोहरा बाजार के किराना स्टोर में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर नकली फॉर्चून ब्रांड का रिफाइंड तेल बरामद

पटना से पारसनाथ की रिपोर्ट 

एक ओर नकली और मिलावट वाले खाद्य पदार्थों से आम नागरिकों को गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं मिलावटखोर इस काम को अंजाम देने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम पटना के चितकोहरा बाजार स्थित राहुल किराना से नकली फार्च्यून ब्रांड का रिफाईन्ड आयल भारी मात्रा में जब्त किया गया। तेल के साथ साथ नकली माचिस के भी कई बड़े डब्बे भी जब्त किया गया।

सूत्रों के मुताबिक किराना दुकान से 400 लीटर करीब फॉर्चून ब्रांड का रिफाइंड तेल पकड़ा गया है। ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मुस्तफा हुसैन को काफी पहले से सूचना मिल रही थी कि चितकोहरा बाजार एरिया में नकली सामान बिक रहा है। सूचना के वेरीफाई के करने मुस्तफा हुसैन अपनी टीम और गर्दनीबाग थाने की टीम बना कर छापेमारी की।

ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के मुस्तफा हुसैन ने बताया कि छापेमारी के लिए पहले गर्दनीबाग थाना को सूचना देने के बाद हमारी टीम वहां पहुंची जहाँ पर नकली फार्च्यून रिफाइंड तेल और आईटीसी प्रोडक्ट नकली सेल हो रहा था। वहां से बड़ी संख्या में आईटीसी कंपनी का नकली सामान बरामद हुआ। छापेमारी के बाद हमलोग छान-बीन में लगे हैं कि यहाँ प्रोडक्ट कहाँ बनता है और इसमें कितने लोग शामिल हैं। पुलिस के सहयोग से और आगे भी ऐसी कार्रवाई नक्कालों के खिलाफ होती रहेगी। मुस्तफा ने बताया कि फार्च्यून आयल के डब्बे पर सील पैक प्लास्टिक के ढक्कन लगे होते है जब कि जब्त किये गया टीन में लोहे का ढक्कन से सील पैक किया हुआ था।