21 छठ व्रतियों के बीच सूप, साड़ी और पूजन सामग्री का नई दिशा परिवार ने किया वितरण
पटना सिटी, 01 अप्रैल। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वाधान में गिरिराज उत्सव पैलेस, पटना सिटी में 21 छठ व्रतियों को सूप, साड़ी और पूजन सामग्री उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर मेयर सीता साहू, उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी , राजेश राज, समाजसेवी राजेश बल्लभ, कमल नयन श्रीवास्तव, डॉ दिवाकर तेजस्वी, ने छठ व्रत की महिमा पर प्रकाश डाला और पूजन सामग्री वितरण किया।
इस मौके पर नयी दिशा परिवार द्वारा रौशनी एलेवन के तहत मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण करने वाले 11 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमे अंशिका राज, सोनाली कुमारी, मुस्कान कुमारी, राजनंदनी कुमारी, सोनाली, गुनगुन कुमारी, श्रेशा मेहता, सिंधु कुमारी, साक्षी और सगुण कुमारी शामिल है।
नई दिशा परिवार के संस्थापक सचिव राजेश राज ने बताया कि हर साल उनकी संस्था की ओर से चैती और कार्तिक छठ व्रत के अवसर पर छठ व्रतियों को सूप,साड़ी और साड़ी पूजन सामग्री उपलब्ध कराया जाता है।
नई दिशा परिवार के मुख्य संरक्षक राजेश बल्लभ ने बताया कि नई दिशा परिवार कार्तिक और चैती छठ के अवसर पर सूप, नारियल एवं पूजन सामग्री कर वितरण करता है। उन्होंने बताया की पिछले 16 वर्षो से गिरिराज उत्सव पैलेस इस नेक काम के लिये निशुल्क दिया जाता है।
नई दिशा परिवार के संरक्षक कमलनयन श्रीवास्तव ने बताया कि महापर्व छठ की महिमा अपार है। यही कारण है कि श्रद्धांलुओं की आस्था भी अटूट होती है।
इस मौके पर रितु राज, मोहित कुमार, चेतन थिरानी, मुकेश कुमार वर्मा, अरुण कुमार, आनंद त्रिवेदी, परितोष कुमार, प्रशांत कुमार, उजाला राज, उज्जवल राज, कौशल कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।