खेलविविध

सुरेश रैना के चाचा और भाई की हत्या का केस सुलझा, 3 आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बुधवार को बताया कि भारतीय क्रिकेट सुरेश रैना  के रिश्तेदारों पर हमले और मर्डर की गुत्थी सुलझा ली गई है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों एक अंतरराज्यीय लुटेरों-अपराधियों के गैंग के सदस्य हैं.  रैना ने इसके लिए पंजाब पुलिस और राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को शुक्रिया कहा है. पंजाब पुलिस के डीजी दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस मामले में 11 आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश हो रही है.

रैना ने एक ट्वीट में कहा, “पंजाब में आज सुबह मैंने जांच अधिकारी से मुलाकात की जिनकी अगुवाई में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी कोशिशों की मैं सच में सराहना करता हूं. हमें जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन इससे निश्चित तौर पर आगे अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी. मदद के लिए धन्यवाद, पंजाब पुलिस और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह.”

कुछ लोगों ने रैना के बुआ-फूफा के सोते हुए परिवार पर हमला किया था, इसमें उनके फूफा अशोक कुमार, जो कॉन्ट्रैक्टर थे, उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी, उनके बेटे कौशल कुमार की 31 अगस्त को अस्पताल में मौत हो गई थी, वहीं उनकी पत्नी आशा रानी अभी भी बहुत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. घटना में दो और लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि घटना के तत्काल बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर बॉर्डर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था. जिसमें पठानकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक और पुलिस उपाधीक्षक धारकलां इसके सदस्य थे. डीजी गुप्ता ने बताया कि टीम को इसी हफ्ते एक टिप मिली थी कि पठानकोट रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में तीन आरोपी छुपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने यहां छापा मारा गया. पुलिस को उनके पास लाठियां मिली हैं , दो सोने की अंगूठी और 1,530 रुपए कैश में मिले हैं.

इनकी शिनाख्त मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी सावन, राजस्थान के झंझुनू जिले के चिरावा और पिलानी निवासी मोहब्बत और शाहरुख खान के रूप में की गई. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि उनका गैंग पंजाब, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही अपराधों को अंजाम दे चुका है. उन्होंने पूछताछ में बताया है कि वो एक जगह से दूसरी जगह बदलते रहते हैं.