ख़बरपटनाबिहारराज्य

नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित

इस वक्त की सबसे खबर राजधानी पटना से आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव का पूरा खाका जारी कर दिया है।

आयोग के मुताबिक बिहार में दो चरणों में निकाय चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को वोट पड़ेंगे और दूसरे चरण के चुनाव के लिए 28 दिसंबर को मतदान होगा और 30 दिसंबर को मतों की गिनती हो जाएगी। चुनाव आयोग ने अधिसुचना जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि पिछले 4 अक्टूबर को पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनावी प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। हालांकि बगैर किसी परिवर्तन के चुनाव को सिर्फ तिथि बदल कर कराने का निर्णय काफी असमंजस वाली है।