नगर आयुक्त ने किया बादशाही पाइन का निरीक्षण, जलनिकासी के अवरोध को 2 दिन के अंदर करें दूर
पटना। पटना नगर निगम द्वारा युद्ध स्तर पर मॉनसून की तैयारियां की गई है। नाला उड़ाही के साथ जलनिकासी के लिए विशेष टीम भी तैनात की गई है। इसी क्रम में सोमवार को कंकरबाग अंचल क्षेत्रांतर्गत बादशाही पईन में, पईन के अवरूद्ध होने की सूचना प्राप्त होने पर नगर आयुक्त द्वारा बादशाही पईन का निरीक्षण किया।
कंकड़बाग अंचल स्थित बादशाही पईन का चमनचक के पास जल संसाधन विभाग द्वारा पईन के पक्कीकरण का कार्य किए जाने के कारण पईन के पानी को दो स्थानों पर अवरूद्ध किया गया था। नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग को अविलंब अवरूद्ध हटाने एवम पईन के पूरे स्ट्रेच को दो दिनों के अंदर साफ करने का निर्देश दिया।
नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता कंकरबाग प्रमंडल को पईन के पक्कीकरण के पश्चात सफ ाई एवं गाद निकलने की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। नाला उड़ाही के साथ सभी नालों को साफ रखने का निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया गया है।