ख़बरमुंगेरराज्य

मुंगेर की खो-खो खिलाड़ियों की हो रही है अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहना- हरिमोहन

मुंगेर जिला खो-खो एसोसिएशन की महिला खिलाड़ियों ने इलेक्शन कमीशन ब्रांड एंबेसडर पीडब्लयूडी मुंगेर सह जिला खो-खो एसोसिएशन सेक्रेट्री हरिमोहन सिंह के नेतृत्व में अपनी -अपनी वीडियो क्लिपिंग रिकॉर्ड कर सोशल साइट्स के माध्यम से लगातार कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर एक मिशाल कायम कर रही है। इस जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ियों के साथ ही साथ अन्य महिला खिलाड़ी भी बढ़ -चढ़ कर हिस्सा ले रही है।_
_इसकी सराहना एशियन खो-खो फेडरेशन के एक्टिंग डायरेक्टर एवं खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेट्री_ _एम. एस. त्यागी जी ने की और शाबाशी दी तो वहीं मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के प्रोजेक्ट ऑफिसर , 12 वा साउथ एशियन गेम्स 2016 ऑर्गनाइजिंग कमिटी के टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट मैनेजर , इंडियन ओलंपिक्स एसोसिएशन के प्रोजेक्ट ऑफिसर सह कॉमनवेल्थ गेम्स नई दिल्ली 2010 के असिस्टेंड प्रोजेक्ट ऑफिसर आशुतोष वर्मा ने भी शुभकामनाएं देकर हौसला अफजाई की ।_
_साथ ही और भी कई अन्य वरीय पदाधिकारियों ने हौसला अफजाई की ये जानकारी मुंगेर जिला खो-खो संघ सेक्रेट्री सह इलेक्शन कमीशन ब्रांड एंबेसडर पीडब्लयूडी हरिमोहन सिंह ने दी । उन्होंने कहा की इतने बड़े-बरे स्पोर्ट्स पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं प्राप्त होना मुंगेर जिला के खो-खो खिलाड़ियों एवं खो-खो प्रेमियों के गौरव की बात है । मैंने सोचा भी नहीं था की हमलोगों की इस छोटी सी पहल को इतने बड़े स्तर पर सराहना मिलेगी । हौसला अफजाई करने के लिए मै सभी वरीय पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद देता हूं । इस अभियान में बिहार स्टेट महिला खो -खो टीम कैप्टन रह चुकी आयशा भारती , राष्ट्रीय खिलाड़ी तनीषा कुमारी , अदिति कुमारी , श्रुति कुमारी , अंशु कुमारी आदि का योगदान सराहनीय रहा। मै अपने देश के सभी युवा से अनुरोध_ _करता हूं कि वो भी इस संकट की घड़ी में अपने स्तर से यथा संभव जागरूकता फैलाएं एवं यथासंभव लोगों की मदद करें…._