ख़बरबिहारमुंगेरराज्य

मुंगेर के किला परिसर स्थित प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी भवन में जिला युवा उत्सव 2023-24 का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ जलारेड्डी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन के पूर्व जिलाधिकारी ने प्रमंडलीय आयुक्त को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया, जबकि जिलाधिकारी को उपविकास आयुक्त ने पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो प्रदान किया। कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति के साथ चित्रकला, मुर्तिकला, हस्तशिला आदि की भी प्रस्तुति विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा दिया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार, जिला आपदा सह विशेष कार्य पदाधिकारी चंदन कुमार, उद्योग प्रबंधक ललित राही, वरीय उप समाहर्ता पंकज गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी एवं स्कूली छात्र-छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षा विभाग के वरीय लिपिक कौशल किशोर पाठक कर रहे थे।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं युवा कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने ‘‘छिप गए चांद छिप गए सितारे, मुंगेर धरा के बच्चे तिमिर से नहीं हारे’’ कहते हुए सभी का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अत्यंत ही सराहनीय पहल है उन युवाओं के लिए जो कला संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को साबित करना चाहते हैं। निश्चित तौर पर इस मंच से उन्हें एक नई पहचान मिलेगी जो आगे चल कर उनका और भी मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बच्चे जब 15 वर्ष से जैसे ही बढ़ते हैं वे भविष्य की कल्पना लेकर बढ़ते हैं। सबों में अपनी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की क्षमता होती है। अपनी अभी की प्रतिभा की क्षमता से ही प्रतिभागी आगे बढ़ेंगे। मैं स्वयं भी आप युवाओं की तरह ही उसी पंक्ति में बैठा करता था और एक बार मुझे भी इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला और वहां जब मैंने अपना प्रदर्शन दिया तो मेरे अंदर की न सिर्फ झिझक खत्म हुई बल्कि मेरा आत्मविश्वास जगा कि मैं भी कुछ कर सकता हूं। आप युवा भी अपने अंदर के झिझक को खत्म करें और अपने आत्मविश्वास से ओत-प्रोत हो अपनी प्रतिभा का लोहा जिला, राज्य में ही नहीं बल्कि देश में मनवाएं और अपना नाम रोशन करें।

उन्होंने सभी युवा प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि कभी भी आप अपने विषय से विषयान्तर न हों, अपने लक्ष्य को केंद्रित करें और विषय की महत्ता को पहचानते हुए अपना लक्ष्य प्राप्त करें। बिना परिश्रम के कोई भी कुछ हासिल नहीं कर सकता। आप पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदशित कर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं। आप युवा अपने कृतित्व और क्षमता से ही अपनी प्रतिभा को सब के सामने रख सकते हैं। आप आज इस कार्यक्रम में जिस रो में बैठे हैं, यदि अपनी प्रतिभा को पहचान लें और अपने लक्ष्य के अनुरूप आगे बढ़ें तो निश्चित तौर पर आप में से कई इसी मंच पर आईएएस, आईपीएस सहित अन्य वरीय पदों पर विराजमान हो सकते हैं। आप सभी युवाओं में वो क्षमता है जो आप चाहेंगे वो कर लेंगे, बस अपने अंदर की झिझक को खत्म करें और अपनी क्षमता का विकास करें।

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में जिला प्रशासन की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। युवा महोत्सव से ही स्पष्ट है कि युवाओं के लिए उत्सव। हमारी युवा पीढ़ि कैसे आगे बढ़े इसी सोच को ध्यान में रखर सरकार ने इस आयोजन का शुभारंभ सभी जिले में कराया है। युवा अपनी हुनर, अपनी क्षमता को परिलक्षित करें यही इस आयोजन का ध्येय है। प्रत्येक युवाओं में पढ़ाई लिखाई के साथ साथ अतिरिक्त कुछ हुनर होते हैं। कोई पढ़ाई में ही बहुत आगे निकल जाता है तो कुछ विभिन्न विधाओं में पारंगत हासिल कर अपना और अपने देश का नाम रोशन कर जाते हैं। आपकी इन्हीं क्षमता और हुनर के वजह से आपके व्यक्तित्व में चार चांद लग जाता है। आज आप सभी युवाओं के बीच प्रतिस्पर्धा होनी है और यही प्रतिस्पर्धा आपको अपने हुनर और क्षमता को विकसित करने का मौका देता है। आप अपने हुनर और क्षमता को निखार कर आगे उसे कैसे अपने जीवन में अपनाकर खुद का विकास करेंगे यह आपके विवेक पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा कि युवा हमारे राज्य के मेन स्ट्रेंथ हैं। इस लिए सरकार ने एक बड़ी अच्छी योजन भी चला रखी है, युवा शक्ति बिहार की प्रगति। आप युवाओं में जो शक्ति है उसको पहचानें, उसे निखारें और युवा शक्ति से बिहार की प्रगति में अपनी महति भूमिका निभाएं। सरकार युवाओं की शिक्षा के प्रति इतनी कृतसंकल्पित है कि वे युवा शक्ति के उच्च शिक्षा, तकनीकि शिक्षा के लिए कहीं बाहर जाकर पढ़ाई करनी है तो उसके लिए भी सरकार चार लाख तक के ब्याजमुक्त ऋण मुहैया कराती है। शिक्षा के प्रति आप सजग रहें तो आपकी आर्थिक स्थिति को सरकार बाधा नहीं बनने देगी और इस तरह के ऋण के माध्यम से अपनी शिक्षा पूरी कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। सिविल सर्विसेज में जो युवा आना चाहते हैं और इस परीक्षा में यदि वे पीटी पास करते हैं तो सरकार द्वारा आगे की पढ़ाई के लिए भी 50 हजार रूपये की मदद दी जाती है। वर्तमान में डीजे काॅलेज में अतिपिछड़ों एवं दलित महादलित बच्चों के लिए स्थानीय व्याख्याताओं द्वारा कोचिंग संस्थान चलाया जा रहा है जहां युवाओं को बीपीएससी एवं यूपीएससी की पढ़ाई करायी जा रही है। वर्तमान में एक माह के अंदर ही गोमती गोयनका के समीप बने एक भवन में यूपीएससी, बीपीएससी, मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि के लिए एक अच्छा निःशुल्क कोचिंग संस्थान का शुभारंभ होने जा रहा है, जहां युवाओं को सरकार द्वारा चयनित प्रोफेसरों के द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है। इस संस्थान में युवा वर्ग अपनी प्रतिभा को निखारें और प्रतिस्पर्धा में शामिल हो निश्चित रूप से अपने लक्ष्य के अनुरूप पद को हासिल करें। इसके अलावे भी युवाओं के लिए सरकार तरह तरह की योजनाएं चलायी गयी है, जिसमें युवा वर्ग अपनी प्रतिभा के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करें और नौकरी हासिल करें। सरकार आपको बेहतर भविष्य देने के लिए कटिबद्ध है, आप उसका लाभ उठाएं और अपनी पहचान से राज्य और देश में अपना नाम रोशन करें। उन्होंने सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेने की अपील की।

कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक ने भी संबोधित करते हुए युवाओं के बेहतर भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन संध्या समय में विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण के साथ होगा। विभिन्न विधाओं में युवाओं के प्रदर्शन हेतु अलग अलग निर्णायक मंडल के द्वारा उनके हुनर के अनुसार उन्हें विजेता चयनित किया जाएगा।

मुंगेर से विवेक कुमार की रिपोर्ट