एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना द्वारा जे.डी.महिला कॉलेज पटना में सॉफ्ट टॉयस विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उदघाटन
पटना: 30-11-2023:एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना द्वारा गुरुवार (30.11.2023) को जे.डी.महिला कॉलेज पटना में सॉफ्ट टॉयस विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 30.11.2023 से 11.01.2024 तक एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य, जिसका उद्देश्य, कॉलेज/ संस्था के छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के बारे में जागरूकता एवं स्वरोजगार हेतु कौशाल के विकास उत्पन करना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन रविकांत, सहायक निदेशक द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसपी वर्मा, पूर्व सहायक निदेशक, संजय कुमार वर्मा, पूर्व महाप्रबंधक, ज़िला उद्योग केंद्र, उषा तिवारी, सपना कुमारी, अंकेश कुमार एवं हिना रानी, सहायक प्रोफेसर, जे डी वोमेंस कॉलेज इत्यादि मौजूद रहे| संयोजन एवं समन्वयन सहायक निदेशक रविकांत ने किया| मौके पर रविकांत ने कार्यक्रम के उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये उन्होंने तीस दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम के क्रियाकलापों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
वहीँ, संजय कुमार वर्मा ने उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना। रविकांत ने जिला में चलाये जाने वाली विभिन्न योजनाओं में बैंको द्वारा दी जाने वाली वितीय सहायता एवं जिला अग्रणी बैंक की भूमिका और बैंको द्वारा चलाये जाने वाली अन्य स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। । कार्यक्रम का विधिवत समापन धन्यवाद ज्ञापन हिना रानी, सहायक प्रोफेसर, जे डी वोमेंस कॉलेज, पटना द्वारा किया गया l कार्यक्रम में कुल 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया।