राज्यविविध

बेरोजगारी को लेकर आंदोलन करेगी युवा राजद

पटना। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो.कारी सोहैब एवं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने नीतीश सरकार से पूछा कि बिहार में नई सरकार बने 7 माह हो गए, 19 लाख युवाओं को रोजगार कब मिलेगा ?  बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई,संविदाकर्मियों और शिक्षक नियुक्ति सहित जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर युवा राजद युवाओं को गोलबंद कर लॉकडाउन खत्म होते ही नीतीश सरकार के विरुद्ध बड़ा आंदोलन करेगा। युवा राजद के नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में सरकार का रवैया जनता के साथ बहुत ही अमानवीय रहा है।

कोरोना काल में लोगों को सरकार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाई। अस्पताल के स्वास्थ्य कुप्रबंधन के कारण भारी संख्या में कोविड मरीजों जी जान चली गई। कोरोना से निपटने में नीतीश सरकार पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

ऐसे में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार राज्यभर में राजद विधायक, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा निजी कोष से कोविड केयर सेंटर खोल कर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, अति आवश्यक दवाई, ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई गई और जरूरतमंदों को भोजन,राशन सामग्री उपलब्ध कराया गया। सरकार हर मोर्चों पर विफल साबित हुई है।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट