ख़बरबिहारराज्यशिक्षा

विभिन्न शार्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म कोर्सेज की सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से ए एन कॉलेज तथा NIELIT, पटना के बीच हुआ एमओयू

पटना : इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी के छात्रों को उनके क्षेत्र से संबंधित विभिन्न शार्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म कोर्सेज की सुविधाएं प्रदान करने तथा उनके कौशल विकास को सशक्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को राजधानी के ए एन कॉलेज तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना (एन आई ई एल आई टी) के बीच एमओयू का हस्तांतरण किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रवीण कुमार तथा राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के कार्यकारी निदेशक प्रो (डॉ) नितिन कुमार पुरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
एमओयू के पश्चात डॉ नितिन कुमार पुरी ने बताया कि इस एमओयू के हो जाने से अब ए एन कॉलेज के बच्चों को साइबर सेक्युरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग, आईओटी, रोबोटिक्स एवं डेटा साइंस जैसे विभिन्न शार्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म कोर्सेज की सुविधाएं मिल सकेंगी।
इन कोर्सेज के माध्यम से छात्रों को रोजगार मिलने में सुगमता होगी साथ ही वह इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा विस्तृत शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
वहीं प्राचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक तथा आईटी के छात्रों को अब उनके क्षेत्र के विभिन्न कोर्सेज के लिए इधर-उधर नही भटकना पड़ेगा, ये सारी शिक्षा उन्हें महाविद्यालय में ही मिल सकेंगीं।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्रों को हम ये सारे कोर्सेज मुफ्त में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के माध्यम से प्रदान करने जा रहे है।
वहीं ए एन कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार ने कहा कि इस एमओयू के द्वारा हम अपने छात्रों के कौशल को और भी बेहतर तरीके से निखार सकेंगे।
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना के सह निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा ये सभी कोर्सेज ए एन कॉलेज में ही संचालित किए जाएंगे। मौके पर महाविद्यालय की कुलानुशासक प्रो शबनम ठाकुर, आईक्यूएसी हेड डॉ रत्ना अमृत, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो सुजीत कुमार दुबे, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ विनोद झा, एन आई ई एल आई टी के पीयूष त्रिपाठी, प्रमोद कुमार सिंह, सुनील कुमार, पुष्कर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply