मोर्निंग वाक ग्रुप के युवाओ ने किया वृक्षारोपण, कहा प्रकृति बचाना हमारा कर्तव्य
मधुबनी जिला के जयनगर शहर के कमला पूल के समीप बिजली पावर ग्रिड के परिसर में मोर्निंग वाक ग्रुप के युवकों ने 66वे सप्ताह में मॉर्निंग वॉक के दौरान पेड़ लगाया।
आज जिस तरह से पर्यावरण में प्रदूषण की बेतहाशा वृद्धि हो रही है। उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत आज इसकी शुरूआत जयनगर के युवकों ने किया है।पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जाता हैं।
इस अवसर पर मोर्निंग वाक ग्रुप के युवाओं ने संयुक्त रूप से कहा कि पौधा जरूर लगायें ताकि वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं। जीवों द्वारा छोड़े गए कार्बन डाइ-ऑक्साइड को ये जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं। इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं, हमारा मकसद पौधा लगाने से नही होगा, पौधा को जीवित रखने से होगा और समय समय पे पानी देना वो सही मायने मे पौधा लगाना मान्य रखता है।
इस अवसर पर संतोष कुमार शर्मा, नरेश कुमार, सुधांशु कुमार, मो० सरफराज, पप्पू पूर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।