ख़बरराज्य

ज्ञान भवन में जिनियो विजर्ड चैंपियनशिप – 2025 का आयोजन, 1000 से अधिक छात्रों ने लिया हिस्सा

पटना : जिनियो एक्टिव अकादमी द्वारा गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में जिनियो विजर्ड चैंपियनशिप – 2025 का आयोजन किया गया। एबेकस प्रतियोगिता का आयोजन पांच राज्यों – बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर, महाराष्ट्र और झारखंड में हाइब्रिड मोड (ऑफलाइन और ऑनलाइन) में किया गया जिसमें जिनियो एबेकस के 1000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और एबेकस और मानसिक गणित में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उ‌द्घाटन सिक्किम एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव एवं जिनियो  एक्टिव अकादमी के निदेशक डॉ. प्रणीता प्रभांशु, राजीव रंजन, मधु चौरसिया एवं समारोह की मास्टर हेमा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता 11 मिनट तक आयोजित की गई जिसमें सभी छात्रों ने एबेकस और मानसिक अंकगणना के प्रश्नों को हल किया। इस दौरान 6 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों ने चमत्कारी गति से सैकड़ों सवालों को हल किया। इस अवसर पर  सिक्किम एवं मेघालय के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने जिनियो एबेकस कार्यक्रम के लाभों के बारे में विस्तार से बताया और जिनियो एक्टिव अकादमी को ऐसे शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।

विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सभी बच्चों और उनके माता-पिता को गणना की इतनी आश्चर्यजनक और चमत्कारी गति के लिए बधाई दी। इसके बाद जिनियो एबेकस के सभी स्तरों को उत्तीर्ण करने वाले 51 छात्रों के लिए एक उपाधि समारोह आयोजित किया गया, जिन्हें एबेकस के ग्रैंडमास्टर का शीर्षक प्रदान किया गया। साथ ही प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक स्तर के चैंपियन और उपविजेताओं को ट्रॉफी और योग्यता सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। प्रत्येक केंद्र के केंद्र प्रमुखों और पाठ्यक्रम के प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply