बीसीसीआई को मिला मोइनुलहक स्टेडियम की जिम्मेवारी तो बीसीए के मीडिया पैनलिस्ट ने दी बधाई
पटना।पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को बिहार सरकार ने बीसीसीआई को सौंप दिया है इस घोषणा के बाद बीसीए बिहार के मीडिया कमेटी के सदस्य पत्रकार अनूप नारायण सिंह ने एक बयान जारी करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय कुमार सिन्हा, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी को बधाई दी है। जारी बयान में अनूप नारायण सिंह ने कहा है कि राकेश तिवारी के नेतृत्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन तमाम बाधा को पार करते हुए बिहार के हुनरमंद क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है बिहार में खेल मैदान की स्थिति ठीक नहीं है बिहार का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पटना का मोइनुल हक स्टेडियम है जिनकी स्थिति भी खस्ता हाल है उचित प्रबंधन के अभाव में यह स्टेडियम अपनी पहचान खोने की कगार पर पहुंच चुका है ऐसे में बिहार सरकार ने बीसीसीआई को यह स्टेडियम देकर एक साहसिक कदम उठाया है और सरकार के साथ ही साथ इस कार्य में जिस व्यक्ति का सबसे बड़ा योगदान है वह नाम है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी का उन्होंने कहा कि राकेश तिवारी जैसे लोगों के दम पर ही बिहार क्रिकेट आज बैसाखियों को छोड़कर अपने पैरों पर खड़ा है बिहार का हर क्रिकेटर आशा भरी निगाह से बीसीसीआई की तरफ देख रहा है वह दिन दूर नहीं जब पटना में भी अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल के मैच आयोजित होंगे।जारी बयान में उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में एक लोकप्रिय सरकार है जो खेलों के बढ़ावा देने को लेकर कृत संकल्पित है ऐसे में बिहार में क्रिकेट का जो माहौल तैयार हुआ है उसके लिए बीसीए के तमाम पदाधिकारी साथ ही साथ बीसीसीआई भी बधाई के पात्र हैं।