राज्यविविध

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 17 प्राथमिकी दर्ज

पटना। पटना जिला अंतर्गत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित पंचायत चुनाव संपन्न कराने हेतु प्रभावी एवं सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। जिला स्तर पर आदर्श आचार संहिता कोषांग का गठन किया गया है जिसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था के के सिंह हैं। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों ( एसडीओ, एसडीपीओ, आरओ , सीओ , एसएचओ )को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध  कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अब तक कुल 17 प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं जिसमें पालीगंज थाना में 9 सीगोरी थाना में 2 , खिरीमोड थाना4 , दुल्हिन बाजार थाना में एक तथा बीरम थाना में एक प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं।
श्वेता / पटना