ख़बरपटनाबिहारराज्य

मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू

पटना, मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में ग्रुमिंग सेशन 8 फरवरी से आरंभ हो चुका है। शो के डायरेक्टर अमन रंजन ने बताया कि मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन का गुमिंग सेशन 13 फरवरी तक चलेगा और 14 फरवरी को ग्रैंड फिनाले का आयोजन किए गया है। जिसमें पटना की कई जानी- मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।

ग्रुमिंग प्रकिया में सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक शक्ति बढ़े। श्री रंजन ने बताया कि इस शो की ग्रुमर जानी-मानी मॉडल इतरा सिंह राजपूत है जो ग्लैम सुपर मॉडल इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम करवा चुकी है।