मिशन आयुष्मान को सफल बनाने के लिए डिजिटल दीदी और डिजिटल भैया को दिया गया प्रशिक्षण
बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर प्रखंड के खोदावंदपुर पंचायत में डिजिटल दीदी और डिजिटल भैया को प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत खोदावंदपुर पंचायत को आदर्श आयुष्मान पंचायत बनाने के लिए मिशन आयुष्मान लांच किया गया । इस मिशन को सफल बनाने के लिए डिजिटल दीदी और डिजिटल भैया को सीएससी भी एल ई ऋषभ कुमार राय के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। डिजिटल दीदी और डिजिटल भैया आयुष्मान भारत के तहत बचे हुए लोगों के घर घर जाकर उनकी समस्या को सुनेंगे, तथा गोल्डन कार्ड बनाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे, ताकि उनका गोल्डन कार्ड बन सके और इस योजना का लाभ ले सके। साथ ही पीएमजीदिशा और सीएससी ग्रामीण नौकरी पोर्टल पर प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी प्रशिक्षण दिया गया।
डिजिटल दीदी और डिजिटल भैया को भैया भी एल ई द्वारा आईडी कार्ड और डायरी भी दिया गया । वही सीएससी के जिला प्रबंधक राधेश्याम कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिले का पहला पंचायत खोदावंदपुर होगा जहां से मिशन आयुष्मान को लॉन्च किया गया है, और जल्द ही सभी पंचायतों में मिशन आयुष्मान के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। इस मौके पर डिजिटल दीदी भारती देवी पूनम कुमारी पिंकी कुमारी लक्ष्मी कुमारी सुनीता कुमारी डीजल भैया प्रदीप कुमार सुनील कुमार पासवान आदि मौजूद थे।