मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकीं आयशा एमन पिछले दिनों राँची पहुँची।
मिस इंडिया इंटरनेशनल रह चुकीं आयशा एमन पिछले दिनों राँची पहुँची। ग़ौरतलब है कि एमन मुंबई में रहती है और अपने वेब सीरीज़ की शूट के लिए राँची आयी है। एमन बिहार की रहने वाली है लेकिन बिहार से झारखंड अलग होने के बाद पहली बार राँची आयी हैं। एमन का कहना है कि झारखंड के बारे में उन्होंने बहुत सुना था, लेकिन पहली बार झारखंड आयी हैं और उन्हें यहाँ आकर बोहोत अच्छा लगा और उन्हें लोगों का बोहोत प्यार मिल रहा है।
अपनी आने वाली प्रोजेक्ट के बारे में एमन बताती है कि कुछ ही दिनों में उनकी फ़िल्म इन्डिया लॉकडाउन रिलीज़ होने वाली है जिसके निर्माता-मधुर भंडारकर हैं जिन्होंने फ़ैशन और हीरोइन जैसी फ़िल्में बनायी हैं और साथ ही रणदीप हुड्डा स्टारर व निरज पाठक द्वारा निर्देशित वेब सीरीज़ इंस्पेक्टर अविनाश भी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। एमन ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी एक एड नेटमेड्स में काम किया है। वो बताती है कि वो महेंद्र सिंह धोनी की बचपन से फ़ैन रह चुकी हैं और धोनी के साथ काम करना उनके सपने साकार होने जैसा था और बोहोत ही रोमांचित करने वाला अनुभव था। आयशा का कहना है कि अगर मौक़ा मिला तो वो माही के साथ दोबारा काम करना चाहेंगी। फ़िलहाल आयशा अपनी आने वाली वेब सीरीज़ के शूट के लिए राँची पहुँची है। हम आशा करते हैं कि आयशा एमन की आने वाली सभी प्रोजेक्ट सुपरहिट हो।