निर्विरोध निर्वाचित हुए मीसा व फैयाज
पटना। राज्यसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी मीसा भारती और फैयाज अहमद चुनाव जीत गए हैं। बिहार विधानसभा में जाकर उन्होंने जीत का प्रमाणपत्र हासिल किया। मीसा भारती के साथ प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी विधानसभा भवन पहुंची थी। पार्टी में राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर पेच फं सा था लेकिन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पटना आने के बाद टिकट को लेकर अंतिम फैसला लिया गया।
मीसा भारती के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता फैयाज अहमद को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया था। चुनावी गणित को देखते हुए राजद के दोनों उम्मीदवारों का राज्यसभा पहुंचना पहले से ही तय माना जा रहा था। इस मौके पर राजद नेता फैयाज अहमद ने कहा कि जनप्रतिनिधि के तौर पर 2006 से ही विकास काम में लगा हूं और आगे भी लगा रहूंगा। विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के साथ ही तेज प्रताप भी मीसा भारती के साथ बिहार विधानसभा पहुंचे थे।
राज्यसभा चुनाव को लेकर पहले ही इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि मीसा भारती को राजद उम्मीदवार बनाएगा लेकिन दूसरे प्रत्याशी के नाम को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई थी। लंबे अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद उस वक्त तस्वीर साफ हुई थी।