बिहार में भूकंप के हल्के झटके, सीएम नीतीश ने लिया जायजा और दिये आवश्यक निर्देश
आज देर शाम बिहार के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गये। सूत्रों के मुताबिक पटना समेत कई जिलों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग और सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र में भूकंप से किसी प्रकार की हुई क्षति का अविलंब आकलन करा लें और स्थिति का लगातार अनुश्रवण करें।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों को सतर्क एवं सचेत रहने के लिए भी समुचित करवाई सुनिश्चित करें।
भूकंप के झटके महसूस किए जाने के पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को लगातार सचेत एवं सतर्क रहने और स्थिति पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।