अंतर्राष्ट्रीयखेलराज्यराष्ट्रीयविविध

MI vs DC: मुंबई को दी पटखनी,अमित मिश्रा-धवन ने दिल्ली को दिलाई लगातार दूसरी जीत

दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को पांच गेंदें शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है। यह दिल्ली की इस सीजन की तीसरी और चेपॉक में पहली जीत है। इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

 

मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन तीसरे ही ओवर में क्विंटन डीकॉक पवेलियन लौट गए. इसके बाद रोहित शर्मा (44) और सूर्यकुमार यादव (24) ने मिलकर तेजी से रन बनाए और अर्धशतकीय साझेदारी की. लेकिन सूर्यकुमार के रूप में यह साझेदारी टूटी और उसके बाद अमित मिश्रा ने अपनी फिरकी से मुंबई के मध्यक्रम को पूरी तरह से बिखेर दिया।

 

उन्होंने रोहित और हार्दिक को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया और फिर कीरोन पोलार्ड और ईशान किशन का भी शिकार किया। एक समय मुंबई की टीम 84 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी लेकिन ईशान किशन (26) और जयंत यादव (23) ने मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम के स्कोर को 137 तक ले गए.

 

दिल्ली की तरफ से अमित मिश्रा सबसे सफल गेंदबाज रहे और चार विकेट अपने नाम किया जबकि आवेश खान को दो विकेट मिली।

 

लक्ष्य का पीछा करना उतरी दिल्ली की शुरुआत भी ख़राब रही और पृथ्वी शॉ दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद शिखर धवन (45) और स्टीव स्मिथ (33) ने मिलकर टीम को संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की. लेकिन पोलार्ड ने स्मिथ को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

 

इसके बाद धवन ने ललित यादव के साथ एक छोटी साझेदारी की. इस दौरान मुंबई ने रनों पर पूरी तरह से लगाम लगाए रखी. एक समय दिल्ली को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रनों की जरूरत थी और पंत भी आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी पर उतरे शिमरॉन हेटमेयर ने तेजी से रन बटोरे और टीम को पांच गेंदें शेष रहते मैच जीता ले गए. हेटमेयर ने आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों महत्वपूर्ण 14 रन बनाए।