खेल

IPL 2020 Qualifier 1: दिल्ली को हराकर छठी बार फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस, बोल्ट-बुमराह ने ऐसे दिए झटके

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के पहले क्वलिफायर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हराया। मुंबई छठी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है।

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 200 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स के सामने क्वालिफायर मैच में 201 रनों का टारगेट रखा। मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 51 रनों की पारी खेली। अंत के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों पर 37 रन ठोक दिए।

मैच में मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाजी देखने को मिली जब ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने ऐसी घातक गेंदबाजी की, जिससे 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर 0 रन पर 3 विकेट हो गया। पहले ही ओवर में 3 विकेट शून्य के स्कोर पर गंवाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की हार की नींव पड़ गई।

मुंबई के 201 रनों के स्कोर के जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना पाई। मार्कस स्टोयनिस (65) और अक्षर पटेल (42) रन की पारी खेली। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए और उन्होंने टीम की जमकर तारीफ की। मुंबई इंडियंस ने पहले क्वालिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से मात देकर सीधे फाइनल में जगह बना ली।