ख़बरपटनाबिहारराज्य

एमजी पटना ने ” एमजी सेवा ” के अंतर्गत उभरते फुटबॉल खिलाड़ियों को सहयोग दिया

पटना,23 दिसंबर, 2022 : एमजी पटना ने अपनी “एमजी सेवा” पहल के तहत सामुदायिक सेवा को लेकर एमजी मोटर इंडिया की प्रतिबद्धता को देखते हुए अल्‍फा स्‍पोर्ट्स एकेडमी के 11 खिलाड़ियों को सहयोग दिया है। यह खिलाड़ी टीनेजर्स हैं और सीमित संसाधनों वाले परिवारों से ताल्‍लुक रखते हैं, लेकिन फिर भी इस रोमांचक खेल के लिये उनमें बड़ा जुनून और कमिटमेंट है। इस कार्यक्रम का आयोजन एमजी पटना के डीलर प्रिंसिपल संदीप अग्रवाल ने किया था, ताकि टीम के प्रतिभाशाली किशोरों को सम्‍मानित किया जा सके और उन्‍हें अपने सपनों तथा महत्‍वाकांक्षाओं की दिशा में बढ़ने के लिये प्रोत्‍साहित किया जा सके। कार्यक्रम का आयोजन अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक सुमित प्रकाश की उपस्थिति में किया गया।

चयनित खिलाड़ी अल्‍फा स्पोर्ट्स एकेडमी, पटना के हैं और उनकी उम्र 15 से 16 साल के बीच है। सेवा पहल से मिला सहयोग इन होनहार प्रतिभाओं में से प्रत्येक की उन जरूरतों को पूरा करेगा, जो अपने चुने हुए क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने में उनकी मदद करेंगी।

एमजी पटना के डीलर प्रिंसिपल संदीप अग्रवाल ने कहा, एमजी सामुदायिक विकास और सेवा के लिये प्रतिबद्ध है और ऐसी पहलों से हम सुनिश्चित करते हैं कि समाज में हमारा योगदान जारी रहे। मुझे पक्का भरोसा है कि इन टीनेजर्स को यदि सही मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा, तो वे अपने करियर में बहुत कुछ हासिल करेंगे। इन बेहद योग्‍य बच्‍चों को सहयोग देने की हमें बड़ी खुशी है। हम जीवन और खेल के लिये उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।

एमजी मोटर इंडिया ने अपनी शुरूआत से ही समाज में बदलाव लाने की कोशिश की है। एमजी सेवा के अंतर्गत यह ब्राण्‍ड हर किसी को सशक्त करने वालीं सर्व-समावेशी पहलें चलाता है, खासकर हमारे समाज के विभिन्‍न समुदायों की महिलाओं और बच्‍चों के लिये। इससे पहले एमजी ने विभिन्‍न खिलाड़ियों को सहयोग और सम्‍मान दिया है। इनमें पेशेवर गोल्‍फर त्‍वेसा मलिक, खेल रत्‍न और अर्जुन पुरस्‍कार विजेता दीपा मलिक, 2020 टोक्‍यो पैरालिम्पिक्‍स में भारत की पहली रजत पदक विजेता भाविना पटेल, एथलीट रूपल चौधरी, टेबल टेनिस का उभरता सितारा प्रथा पवार और गुजरात की फुटबॉल सनसनी पाटन गर्ल्‍स शामिल हैं। एमजी सेवा के अंतर्गत लखनऊ और भोपाल के डीलर पार्टनर्स ने हॉकी खिलाड़ियों, क्रमश: मुमताज़ खान और खुशबू खान को भी सहयोग दिया है।